नई दिल्ली:एक्टर जॉन अब्राहम एक बार फिर बॉलीवुड की गलियों में छाने वाले है। आपको बता दे की सत्यमेव जयते 2 एक बार फिर फैंस का दिल जीतने वाली है। जी हां भारत के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम को देखने के लिए तैयार हो जाइए। जॉन के सामने दिव्या खोसला कुमार अभिनीत एक्शन ड्रामा, निर्माताओं ने आज पोस्टर का अनावरण किया जबकि फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है 13 मई को, ईद 2021 के मौके पर रिलीज होगी।
This EID it’s SATYA vs JAY as LADENGE iss SAAL, Dono BHARAT MAA KE LAAL! #SatyamevaJayate2 releasing this EID on 13th May 2021
⁰@iamDivyaKhosla @gautamikapoor1 @Shaadrandhawa @Sahilwalavaid @soniiannup #MilapZaveri pic.twitter.com/tia6q8VhxK— John Abraham (@TheJohnAbraham) March 17, 2021
एंटरटेनर फिल्म सत्यमेव जयते 2 (Satyameva Jayate 2) को लेकर सिल्वर स्क्रीन पर पहुंच रहे हैं। ऐसे में इन दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त बॉक्स ऑफिस क्लैश होने वाला है। जॉन अब्राहम की इस फिल्म को टी-सीरीज के बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म में टी-सीरिज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी दिव्या कुमार खोंसला भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं।
जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘मुंबई सागा’ इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म के ट्रेलर और गाने ‘शोर मचेगा’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। अब दर्शकों को इंतजार है तो सिर्फ इस फिल्म के रिलीज होने का। जॉन अब्राहम इस फिल्म में एक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं, जो कि मशहूर गैंगस्टर अमरत्या राव उर्फ डीके राव की असल जिंदगी पर आधारित बताया जा रहा है।