1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. अभिनेता फराज खान अस्पताल में भर्ती, पूजा ने फराज के लिए आर्थिक सहायता की मांग

अभिनेता फराज खान अस्पताल में भर्ती, पूजा ने फराज के लिए आर्थिक सहायता की मांग

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अभिनेता फराज खान अस्पताल में भर्ती, पूजा ने फराज के लिए आर्थिक सहायता की मांग

बॉलीवुड अभिनेता फराज खान इस समय अपनी जिदंगी के लिए जंग लड़ रहे हैं। फराज की तबीयत खराब है और वो अस्पताल में भर्ती हैं। जहां उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही हैं।

फराज की हालत की जानकारी अभिनेत्री और फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी। साथ ही पूजा ने फराज के लिए आर्थिक सहायता की मांग भी की थी। वहीं अब फराज की मदद के लिए बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान आगे आ गए हैं।

https://www.instagram.com/p/CGVIUl6nZeL/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading

दरअसल फराज खान को ब्रेन इंफेक्शन और निमोनिया डायग्नोस हुआ। वहीं उनकी आर्थिक स्थिति भी फिलहाल ठीक नहीं है। ऐसे में पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर फराज खान के इलाज के लिए लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

जिसके बाद फराज की मदद के लिए बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने हाथ बढ़ाया है। सलमान ने फराज के मेडिकल बिल का भुगतान किया है। इस बात की जानकारी अभिनेत्री कश्मीरा शाह ने दी है।

कॉमेडियन और अभिनेता कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है।

कश्मीरा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए सलमान की एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के साथ कश्मीरा ने लिखा, ‘आप सच में एक अच्छे इंसान हैं। फराज की देखरेख और उनके मेडिकल बिल्स के भुगतान करने के लिए शुक्रिया।’

कश्मीरा लिखती हैं, ‘फरेब के एक्टर फराज खान की स्थिति नाजुक है और सलमान खान उनकी मदद के लिए खड़े हैं, जैसे उन्होंने कई लोगों की मदद की है।

मैं एक सच्ची प्रशंसक हूं और हमेशा रहूंगी। अगर लोगों को नहीं पसंद हैं, तो मुझे फर्क नहीं पड़ता। आपके पास मुझे अनफॉलो करने की च्वॉइस है। मुझे लगता है कि वह सबसे सच्चे इंसान हैं, जिनसे मैं इंडस्ट्री में मिली हूं।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...