1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. एक्टर अनुपम खेर के बेटे ने मांगा काम, सिकंदर के पोस्ट पर फैंस का आया रिएक्शन

एक्टर अनुपम खेर के बेटे ने मांगा काम, सिकंदर के पोस्ट पर फैंस का आया रिएक्शन

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
एक्टर अनुपम खेर के बेटे ने मांगा काम, सिकंदर के पोस्ट पर फैंस का आया रिएक्शन

एक्टर सिंकदर खेर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह पिता अनुपम खेर और मां किरण खेर के साथ अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर काम मांगा है। सिकंदर के इस पोस्ट पर फैन्स कॉमेंट कर रिएक्शन दे रहे हैं।

सिकंदर ने अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह काफी गंभीर नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘काम की जरूरत है। मुस्कुरा भी सकता हूं।’ सेलेब्स और फैन्स सिकंदर के इस पोस्ट पर कॉमेंट्स कर रहे हैं।

फिल्ममेकर अपूर्व लखिया ने लिखा, ‘सर अमिताभ बच्चन के बाद आप दूसरे सबसे ज्यादा व्यस्त एक्टर हैं। इस पर सिकंदर ने रिप्लाई करते लिखा, ‘सर आप क्या चाहते हैं कि मैं चुल्लू भर पानी में डूब मरू।’

बता दें कि सिकंदर खेर हाल ही में वेब सीरीज मुम भाई में नजर आए थे। इसमें उन्होंने गैग्स्टर का रोल प्ले किया था। सीरीज में उनकी परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हुई। अब वह रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...