1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड में AAP ने अपनाया दिल्ली मॉडल, ऑटो रिक्शा के ज़रिये मिली थी ऐतिहासिक जीत

उत्तराखंड में AAP ने अपनाया दिल्ली मॉडल, ऑटो रिक्शा के ज़रिये मिली थी ऐतिहासिक जीत

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
उत्तराखंड में AAP ने अपनाया दिल्ली मॉडल, ऑटो रिक्शा के ज़रिये मिली थी ऐतिहासिक जीत

रिपोर्ट: नंदनी तोदी
देहरादून: उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां ज़ोरो शोरो से चल रही है। वही इस बार उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी भी मैदान मई उतरेगी। इसी को लेकर ‘आप’ की राज्य इकाई ने ऑटो रिक्शा यूनियन के जरिए दिल्ली की तरह चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है।

दरअसल, राजधानी दिल्ली में 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने ऑटो-रिक्शा के पीछे पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की तस्वीर वाले पोस्टर लगाकार पार्टी का उद्देश्य देते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। इस बार उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी उसी स्टाइल को अपनाकर प्रचार शुरू कर चुकी है।

आपको बता दें, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी यहां राज्य की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। और इसी को लेकर पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर 70 प्रचार वैन को हरी झंडी दिखाकर उत्तराखंड में भी अरविंद केजरीवाल के नाम से सदस्यता अभियान शुरू किया है।

फिलहाल ये अभियान अभी हरिद्वार में किया गया है, देहरादून, हल्द्वानी और रुद्रपुर में इसकी तैयारी जल्द होगी। इतना ही आप के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पिछले तीन महीनों में राज्य के तीन दौरे किये है।

अभियान को लेकर पार्टी के हरिद्वार जिला सचिव अनिल सती ने कहा, ‘हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा सीट से इसकी शुरुआत की गई है। दिल्ली के जंगपुरा से विधायक प्रवीण कुमार ने दो दिन पहले पार्टी के पोस्टर लगे 50 ऑटो रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन सभी पोस्टर में सीएम अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगी है।’

जिला सचिव ने कहा, ‘इस अभियान का पार्टी के लिए बहुत महत्व है। इसका उद्देश्य केजरीवाल के संदेश को आम लोगों तक पहुंचाना है। केवल हमारी पार्टी राज्य में विकास कर सकती है। न की बीजेपी या कांग्रेस जिन्होंने राज्य को लूटने का काम किया है।’

सचिव अनिल सती ने कहा, ‘वे पार्टी में शामिल होने के इच्छुक हैं। उनमें से खुलकर आगे आए हैं जबकि कुछ आगे नहीं आना चाहते लेकिन पर्दे के पीछे से पार्टी के लिए काम करना चाहते हैं। हम जल्द ही हरिद्वार के मुख्य शहर से अभियान शुरू करेंगे।’ वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलर ने अभियान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, ‘हम निश्चित रूप से दिल्ली मॉडल को दोहराना चाहते हैं, जिसने 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टी की बहुत मदद की थी।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...