1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. साईकिल से बिहार जा रहे मजदूर की शाहजहांपुर में मौत हो गई है

साईकिल से बिहार जा रहे मजदूर की शाहजहांपुर में मौत हो गई है

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
साईकिल से बिहार जा रहे मजदूर की शाहजहांपुर में मौत हो गई है

{ रोहित पांडेय की रिपोर्ट }

दिल्ली से चोरी- छिपे साईकिल से बिहार जा रहे मजदूर की शाहजहांपुर में मौत हो गई। मजदूर अपने अन्य साथियों के साथ दिल्ली से साइकिल के जरिए बिहार अपने घर जा रहा था।

फिलहाल मरने वाले मजदूर का कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही उसके छह साथियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। दरअसल बिहार का रहने वाला मजदूर धर्मवीर लॉक डाउन के वक्त से दिल्ली में फंसा हुआ था।

धर्मवीर ने किसी तरह साइकिल का इंतजाम किया और अपने दूसरे साथियों के साथ दिल्ली से बिहार की तरह से निकल पड़ा। बताया जा रहा है कि देर रात धर्मवीर की नेशनल हाईवे 24 पर हालत बिगड़ गई।

उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बिहार का रहने वाला धर्मवीर बेहद परेशान था और जल्दी अपने घर पहुंचना चाहता था।

लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई । फिलहाल धर्मवीर मजदूर का कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है । साथ ही उसके छह अन्य साथियों की मेडिकल जांच के बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...