1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 15 लाख दीयों से रोशन हो गए काशी के 84 घाट

15 लाख दीयों से रोशन हो गए काशी के 84 घाट

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
15 लाख दीयों से रोशन हो गए काशी के 84 घाट

15 लाख दीयों से रोशन हो गए काशी के 84 घाट

सोमवार को 23वीं बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंचे। दोपहर को उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को 6 लेन हाईवे का तोहफा दिया वहीं, शाम को काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा का अभिषेक किया।

इसके बाद अलकनंदा क्रूज से राजघाट गये और दीप प्रज्ज्वलित कर देव-दीपावली कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में काफी कुछ बदल गया है, लेकिन काशी की शक्ति और भक्ति नहीं, यही तो मेरी अविनाशी काशी है।

कहा कि आज ऐसा लग रहा है जैसे आज पूर्णिमा पर देव दीपावली मनाती काशी, महादेव के माथे पर विराजमान चन्द्रमा की तरह चमक रही है। उन्होंने कहा कि काशी के लोग ही देव स्वरूप हैं।

यहां के नर-नारी तो देवी व शिव के रूप हैं। यही देवता आज चौरासी घाटों पर लाखों दीप जला रहे हैं। संबोधन के साथ ही काशी के 84 घाट 15 लाख दीयों से जगमग हो गए। इसके बाद उन्होंने सारनाथ में लेजर शो देखा। दूरदर्शन के जरिए कार्यक्रम को 135 देशों में सीधा लाइव देखा गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...