केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर प्रेस वार्ता में इस बात की जानकारी दी है कि प्रारंभ से अब तक 9.39 करोड़ किसान परिवार लाभान्वित हुए हैं तथा 71,000 करोड़ रू. की राशि उनके खाते में जा चुकी है।
उन्होंने बताया किसानों की भलाई के लिए पहले कभी किसी भी सरकार ने इतने कम समय में इतनी ज्यादा राशि नहीं दी। आगे उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान किसानों को 24 मार्च 2020 से अब तक 17,986 करोड़ रू. दिए गए हैं।
श्री तोमर ने बताया कि वर्ष 2018-19 में 285.20 मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन हुआ था, जबकि 2019-20 में यह आंकड़ा 291.95 मिलियन टन है और अब 2020-21 में 298.3 मिलियन टन उत्पादन की उम्मीद है।
उन्होंने यह भी बताया कि मनरेगा में आगामी मई, जून के लिए 20 हजार करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी गई है। बकाया राशि का शत-प्रतिशत अप्रैल के पहले सप्ताह में ही भुगतान कर दिया गया है।