1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. 51 रुपये में 6GB Jio ने पेश किया बड़ा ऑफर्स

51 रुपये में 6GB Jio ने पेश किया बड़ा ऑफर्स

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
51 रुपये में 6GB Jio ने पेश किया बड़ा ऑफर्स

एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया को कड़ी टक्कर देने के लिए भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी जियो ने ग्राहको के लिए 4जी वाउचर्स रिवाइज किए हैं। बता दे, पहले डाटा वाउचर्स के मुकाबले जियो अब अपने नए डाटा वाउचर्स में यूजर्स को ज्यादा डाटा और नॉन-जियो एफयूपी मिनट देगा। ज्यादा से ज्यादा ग्राहक अपने साथ जोड़ने के लिए जियो ने ये सभी नए प्लान बाजार में उतारे है।

बता दे, अब यूजर्स को जियो के 11 रुपए वाले वाउचर में 800 एमबी डाटा और 75 नॉन-जियो एफयूपी मिनट मिलेंगे। तो वहीं 21 रुपए वाले वाउचर में 2 जीबी डाटा और 200 नॉन-जियो एफयूपी मिनट मिलेंगे। इसके अलावा जियो के उपभोक्ताओं को 251 वाले पैक में प्रतिदिन 2 जीबी डाटा मिलेगा। हालांकि, कंपनी इस प्लान के साथ नॉन-जियो एफयूपी मिनट नहीं देगी। वहीं, इस पैक की समय सीमा 51 दिनों की है।

बताते चले पहले उपभोक्ताओं को पुराने डाटा वाउचर्स में सिर्फ डाटा की सुविधा मिलती थी। लेकिन कंपनी यूजर्स को वाउचर्स के साथ एफयूपी मिनट नहीं देती थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...