1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. अमेरिका में सिर्फ एक दिन में 50 हज़ार कोरोना के मामले, दुनिया में मिले 2 लाख के करीब मरीज

अमेरिका में सिर्फ एक दिन में 50 हज़ार कोरोना के मामले, दुनिया में मिले 2 लाख के करीब मरीज

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अमेरिका में सिर्फ एक दिन में 50 हज़ार कोरोना के मामले, दुनिया में मिले 2 लाख के करीब मरीज

कोरोना संक्रमण रोज़ अपने ही रिकॉर्ड तोड़ते जा रहा है। कल दुनिया भर में लगभग दो लाख मामले दर्ज किये गए है जिनमें से 50 हज़ार तो सिर्फ अमेरिका से आये है। ये एक आने वाले बड़े संकट की और इशारा दिखाई दे रहा है।

पूरी दुनिया में कोरोना से एक करोड़ 7 लाख 93 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या पांच लाख 18 हजार के पार पहुंच गई है।

अमेरिका की बात करे तो हां अब तक 27 लाख से अधिक लोग इस बीमारी का शिकार हो चुके हैं, जबकि एक लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में पहली बार 50 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसके अलावा ब्राजील में पिछले 24 घंटों में कुल 44,884 हजार नए मामले आए है।

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में सबसे ज्यादा 418,605 केस सामने आए हैं। ब्राजील के बाद रूस और भारत में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...