अनुज की रिपोर्ट
अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ACP दुर्गा प्रसाद तिवारी ने सड़को पर उतर कर खुद मोर्चा संभाला है।
थाना वज़ीरगंज, थाना ठाकुरगंज के बाद ACP दुर्गा प्रसाद तिवारीथाना चौक की रूमी गेट चौकी पहुंचे। रूमी गेट चौकी पर ACP ने पुलिस टीम को ब्रीफ किया, इसके साथ ही सघन चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान बिना मास्क लगाए वाहन चलाने, बिना हेलमेट, 3 सवारी बाइक पर चलने वालों के चालान किये, कई वाहन सीज किये।
इसके साथ ही रूमी गेट चौकी पर पुलिस टीम को पोलिगोंन पुलिसिंग के तहत ब्रीफ किया और अपराधियों पर तिरछी निगाहें बना कर अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश दिए।