कुछ दिनों की शांति के बाद एक बार फिर पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी हो गया है.सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 17 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ.बता दें कि सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 16 पैसे, कोलकाता में 13 पैसे, मुंबई में 14 पैसे और चेन्नई में 12 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था.वहीं रविवार को भी पेट्रोल महंगा हुआ था. हालांकि डीजल की कीमतें लगातार 17वें दिन स्थिर हैं.