रामपुर के टांडा थाना क्षेत्र के बादली निवासी मुकेश बाबू अरुणाचल प्रदेश बॉर्डर पर शहीद हो गए हैं. बता दें की मुकेश 1851 लाइट रेजिमेंट के जवान थे। भारत और चीन के बीच पिछले दिनों तनातनी के बाद रेजीमेंट के जवानों को भारत के मांगों चूना सेक्टर में भेजा गया था। और जवान के परिजनों को मौत की सूचना मिली है जवान की मौत के परिवार वालों ने गमगीन माहौल है.वहीं मृतक जवान के बेटी दीक्षा के अनुसार उसके पिता की शहादत के बारे में सूचना मिली लेकिन अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. बेटे के अनुसार उसके पिता उसे भी फौजी बनाना चाहते थे और उसमें भी फौजी बनने का जुनून है.2308_AV_RAMPUR SAHID_ZAKIR