1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 12 IPS अफसरों के किए गए तबादले

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 12 IPS अफसरों के किए गए तबादले

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 12 IPS अफसरों के किए गए तबादले

उत्तर प्रदेश में सोमवार को 12 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए है। इनमें एक डीजी, 10 एडीजी और एक आईजी के नाम शामिल हैं। इससे पहले भी योगी सरकार ने कई आईपीएस अफसरों के तबादले कर चुकी है।

इन अफसरों के किए गए तबादले

(1)एडीजी प्रयागराज जोन एसएन साबत को लखनऊ जोन का एडीजी बनाया गया है

(2)एडीजी लखनऊ जोन राजीव कृष्ण को मुरादाबाद स्थित बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी का एडीजी का पद दिया गया है।

(3)सुजीत पांडेय को प्रयागराज जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। वह अभी तक अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ के पद पर तैनात थे।

(4) वीन अरोड़ा और नीलाब्लजा चौधरी लखनऊ के जॉइंट पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं।

(5) गौतमबुद्ध नगर में अपर पुलिस आयुक्त अखिलेश कुमार को बनाया गया है। 

(6)श्रीपर्णा गांगुली अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवं मुख्यालय नोएडा नियुक्त की गई हैं।

(7) लखनऊ में असीम अरूण एडीजी तकनीकी सेवा बनाए गए है।

(8) प्रवीण कुमार आईजी मेरठ रेंज।

(9) जय नारायण सिंह एडीजी कानपुर में तबादला किया गया।

(10) प्रयागराज में एडीजी प्रेम प्रकाश तबादला किया गया ।

(11)गोरखपुर में डीआईजी लव कुमार में तबादला किया गया।

(12) लखनऊ में नवीन अरोड़ा जेसीपी  क्राइम तबादला हुआ।

आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये कदम प्रदेश के कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उठाया है। इस मामले में सीएम योगी ने कहा कि, पुलिस की प्रणाली धीमी होने के कारण सरकार पर सवाल खड़े हो रहा थे। उसे देखते हुए ये निर्णय लिया गया है।

वहीं उन्होंने आगे कहा कि, 25 लाख से ऊपर गौतम बुद्ध नगर में आबादी रह रही है। नगर निगम के विस्तार के बाद ऐसा हुआ है, औरव अब पुलिस के पास मजिस्ट्रेट के समकक्ष शक्तियां आ जाएंगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...