उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रशासनिक अमले में फेरबदल किया है। पांच आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी के तबादले किए गए हैं।
कुमार हर्ष अब मुख्यमंत्री योगी के विशेष सचिव और पवन कुमार गंगवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण का सचिव बनाया गया है। बता दें, लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव का पद काफी समय से खाली चल रहा था।
आनंद वर्धन को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बाराबंकी से मुख्य विकास अधिकारी मुरादाबाद, ईशान प्रताप सिंह को मुख्य ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बरेली से एसडीएम सदर से श्रावस्ती का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।
इसके अलावा प्रेम रंजन सिंह विशेष सचिव सिंचाई से उपाध्यक्ष अलीगढ़ विकास प्राधिकरण, मृदुल चौधरी मुख्य विकास अधिकारी मुरादाबाद से उपाध्यक्ष मेरठ विकास प्राधिकरण बनाया गया है।
बता दें, कुमार हर्ष सीडीओ श्रावस्ती थे। अब उन्हें विशेष सचिव मुख्यमंत्री और पवन कुमार गंगवार विशेष सचिव चीनी उद्योग से सचिव लखनऊ विकास प्राधिकरण बनाया गया है।