{ लखनऊ से अनुज की रिपोर्ट }
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के आकण्ठ में डूबी हुई है। सरकार के 3 साल पुरे होने पर कांग्रेस ने यह प्रेस वार्ता आयोजित की थी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टाॅलरेन्स की बात तो करते है लेकिन घोटालेबाज मंत्रियों व अधिकारियों पर कोई कार्यवाही न करके उन्हें बचाने का प्रयास करते हैं।
उन्होंने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में ऊर्जा मंत्रालय में ब्लैक लिस्टेड कंम्पनी
डी0एच0एफ0एल0 द्धारा कर्मचारियों के भविष्य निधि का लगभग 2300 करोड़ रूपये का घोटाला हुआ है।
होमगार्ड की ड्यूटी लगाने में सैकड़ो करोड़ रूपये का घोटाला, यमुना एक्सप्रेस वे के औद्योगिक विकास प्राधिकरण में 1000 करोड़ रूपये का घोटाला, पंचायत राज विभाग में कैग की रिपोर्ट के अनुसार 700 करोड़ रूपये का घोटाला, प्रदेश के दलित व पिछड़े वर्ग के छात्रों की छात्रवृत्ति में करोड़ों रूपये का घोटाला हुआ है।
वही महिला नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि आज सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश की बेटियां परेशान है।जबसे बीजेपी की सरकार आयी तब से NCRB की रिपोर्ट जारी नही की गई। बहुत मुश्किल से 2018 की रिपोर्ट जारी की गई। हर घन्टे में 7 महिलाओं के साथ उत्तर प्रदेश में हिंसा हो रही है।
आगे उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार महिलाओं के प्रति घटित होने वाली घटनाओं को दर्ज ही नही कर रही है. उन्नाव मामले में बीजेपी के विधायक का नाम आया इसके बाद एक और मामला आया और बीजेपी शांत रही।