1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर फिर घिरी योगी सरकार, मायावती ने दी ये सलाह

कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर फिर घिरी योगी सरकार, मायावती ने दी ये सलाह

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर फिर घिरी योगी सरकार, मायावती ने दी ये सलाह

कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर फिर घिरी योगी सरकार, मायावती ने दी ये सलाह 

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने बलिया की घटना की भर्त्सना करते हुये शुक्रवार को कहा कि योगी सरकार को कानून व्यवस्था की बदतर हालत में सुधारने पर ध्यान देना चाहिये।

सुश्री मायावती ने ट्वीट किया यूपी में बलिया की हुई घटना अति-चिन्ताजनक तथा अभी भी महिलाओं व बच्चियों पर आयेदिन हो रहे उत्पीड़न आदि से यह स्पष्ट हो जाता है कि यहाँ कानून‑व्यवस्था काफी दम तोड़ चुकी है। सरकार इस ओर ध्यान दे तो यह बेहतर होगा। बीएसपी की यह सलाह।

यू.पी. में बलिया की हुई घटना अति-चिन्ताजनक तथा अभी भी महिलाओं व बच्चियों पर आयेदिन हो रहे उत्पीड़न आदि से यह स्पष्ट हो जाता है कि यहाँ कानून‑व्यवस्था काफी दम तोड़ चुकी है। सरकार इस ओर ध्यान दे तो यह बेेहतर होगा। बी.एस.पी. की यह सलाह।

गौरतलब है कि गुरूवार को बलिया में पुलिस की मौजूदगी में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सिलसिले में पुलिस प्रशासन के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...