1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने “करें योग, रहे निरोग” का दिया गया संदेश

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने “करें योग, रहे निरोग” का दिया गया संदेश

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने “करें योग, रहे निरोग” का दिया गया संदेश

बुलंदशहर से जावेद खान की रिपोर्ट।

बुलंदशहर – आज दिनांक 21-06-20 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2020 के अवसर पर कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में शारीरिक व मानसिक प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अपने आवास पर परिवार के साथ योगाभ्यास/व्यायाम कर “करें योग, रहे निरोग” का दिया गया संदेश।

 साथ ही आमजन एवं पुलिस कर्मियों से अपेक्षा की गयी कि वैश्विक कोरोना संक्रमण महामारी की वर्तमान विषम परिस्थितियों को  दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार द्वारा निर्गत गाइड लाइन के अनुसार सभी नियमित रुप से योगासन करें।

 ताकि स्वयं एवं अपने परिवार को योग के माध्यम से स्वास्थ रखते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाया जा सके। इसके अतिरिक्त सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड/बेरिक हॉल में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भी योगाभ्यास एवं व्यायाम किया गया तथा अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भी अपने-अपने परिवारों के साथ अपने जीवन व परिवार की रक्षा हेतु घरों पर योगाभ्यास/व्यायाम किया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...