1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Yes Bank ग्राहकों के लिए खुशखबरी, आज शाम 6 बजे से शुरू हो जाएंगी सभी बैंकिंग सेवाएं

Yes Bank ग्राहकों के लिए खुशखबरी, आज शाम 6 बजे से शुरू हो जाएंगी सभी बैंकिंग सेवाएं

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Yes Bank ग्राहकों के लिए खुशखबरी, आज शाम 6 बजे से शुरू हो जाएंगी सभी बैंकिंग सेवाएं

संकट से जूझ रहे यस बैंक को पटर पर लाने के लिए लागू हुए नए प्लान के बाद अब यस बैंक खाताधारकों के लिए एक खुशखबरी न्यूजड है, बैंक ने कहा है कि खाताधारकों के ऊपर से बैंक ने सारे प्रतिबंध हटा लिए हैं। और अब फिर से लेन-देन प्रक्रिया पहले जैसे शुरू हो जाएगी।

मंगलवार को यस बैंक के नामित सीईओ प्रशांत कुमार ने कहा कि, तरलता के मोर्चे पर कोई समस्या नहीं है और बैंक के एटीएम नकदी से भरे हुए हैं। बुधवार को शाम छह बजे से परिचालन पूरत तरह से सामान्य हो जाएगा। पांच मार्च को रिजर्व बैंक (RBI) ने मुश्किल में फंसे निजी क्षेत्र के बैंक पर प्रति जमाकर्ता 50 हजार रुपए की निकासी सीमा सहित कई बंदिशें लगा दी थीं।

यह सीमा अब 18 मार्च की शाम 6 बजे हट जाएगी। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए प्रशांत कुमार ने कहा कि, हम पर्याप्त कदम उठाए हैं, हमारे सभी एटीएम नकदी से भरे हुए हैं। हमारी शाखाओं में नकदी की पर्याप्त आपूर्ति है। इसलिए, तरलता के मोर्चे पर यह बैं में कोई समस्या नहीं है। उन्होंने स्पस्ट किया कि तरलता के लिए किसी बाहरी स्रोत पर निर्भर होने की जरूरत नहीं होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...