1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल को 12 साल हुए पूरे, इस मौके पर मोहसिन खान ने बनाया अपना आशियाना

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल को 12 साल हुए पूरे, इस मौके पर मोहसिन खान ने बनाया अपना आशियाना

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल को 12 साल हुए पूरे, इस मौके पर मोहसिन खान ने बनाया अपना आशियाना

टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’  ने आज 12 साल पूरे कर लिए हैं। राजन शाही के इस सीरियल ने 12 सालों में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कई कलाकारों को इस सीरियल की वजह से काफी लोकप्रियता मिली है।

इस लिस्ट में हिना खान और शिवांगी जोशी के बाद कार्तिक का किरदार निभाने वाले कलाकार मोहसिन खान का नाम आता है। मोहसिन खान को इस सीरियल ने करियर की नई ऊंचाइयां दी हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के 12 साल पूरे होते ही मोहसिन खान सातवें आसमान पर जा चुके हैं। इस बीच मोहसिन खान को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है।

मोहसिन खान ने मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है और उसकी झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी दिखाई है। अपनी कमाई से घर खरीदना हर किसी की बकेट लिस्ट में शामिल होता है। ऐसे में मोहसिन खान की खुशी का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

अपने नए घर की झलक दिखाते हुए मोहसिन खान ने कैप्शन में लिखा है, ‘नए घर से खूबसूरत व्यू…अल्लहुमा बारीक…’ इस तस्वीर में मोहसिन खान घर की बालकनी में नजर आ रहे हैं।

मोहसिन खान मुंबई में अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। मोहसिन खान के परिवार में उनके माता-पिता और भाई सज्जाद खान हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...