टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने आज 12 साल पूरे कर लिए हैं। राजन शाही के इस सीरियल ने 12 सालों में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कई कलाकारों को इस सीरियल की वजह से काफी लोकप्रियता मिली है।
इस लिस्ट में हिना खान और शिवांगी जोशी के बाद कार्तिक का किरदार निभाने वाले कलाकार मोहसिन खान का नाम आता है। मोहसिन खान को इस सीरियल ने करियर की नई ऊंचाइयां दी हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के 12 साल पूरे होते ही मोहसिन खान सातवें आसमान पर जा चुके हैं। इस बीच मोहसिन खान को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है।
View this post on Instagram
मोहसिन खान ने मुंबई में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा है और उसकी झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी दिखाई है। अपनी कमाई से घर खरीदना हर किसी की बकेट लिस्ट में शामिल होता है। ऐसे में मोहसिन खान की खुशी का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।
View this post on Instagram
अपने नए घर की झलक दिखाते हुए मोहसिन खान ने कैप्शन में लिखा है, ‘नए घर से खूबसूरत व्यू…अल्लहुमा बारीक…’ इस तस्वीर में मोहसिन खान घर की बालकनी में नजर आ रहे हैं।
मोहसिन खान मुंबई में अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। मोहसिन खान के परिवार में उनके माता-पिता और भाई सज्जाद खान हैं।