Xiaomi भारत में कल अपना नया हैंडसेट Mi 10i 5G लॉन्च करने के लिए तैयार है। डिवाइस कंपनी की Mi 10 सीरीज का लेटेस्ट फोन होगा। इसके साथ ही 2021 में भारत आने वाला चीनी कंपनी का यह पहला फोन है।
अभी तक आए टीजर्स से पता चला है कि फोन को अपर-मिड-रेंज स्पेसिफिकेशन्स जैसे स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट और ब्रैंड न्यू 108 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Mi 10i 5G के टीजर्स से फोन के रियर पर एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल होने का पता चला है। फोन को अटलांटिक ब्लू और पैसिफिक सनराइज़ कलर वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा।
शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने भी जानकारी दी है कि Mi 10i 5 G में i का मतलब India से है। फोन का लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।
Mi 10i 5G: संभावित स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी मी 10i 5G को हाल ही में बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर मॉडल नंबर M2007J17I के साथ देखा गया था। लिस्टिंग से खुलासा हुआ था कि डिवाइस में 8GB रैम व ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट होने की जानकारी मिली थी।
फोन ने सिंगल-कोर में 652 और मल्टी-कोर में 2004 स्कोर किया। हैंडसेट के ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 स्किन के साथ आने की उम्मीद है।
खबरों के मुताबिक मी10i 5G स्मार्टफोन कंपनी के Mi 10 Lite ग्लोबल वर्ज़न का रीब्रैंडेड वेरियंट हो सकता है। इस फोन में 6.67 इंच फुल एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 33वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 4820mAh बैटरी हो सकती है। इसके अलावा मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर संकेत दिए हैं कि फोन को 30 हजार रुपये से कम दाम में लॉन्च किया जा सकता है।