भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते कई राज्यों में इसे महामारी घोषित कर स्कूल-कॉलेज, सिनेमाहाल, मॉल इत्यादि बंद कर दिया गया है। वहीं, इस वायरस का कहर इस वक्त 80 से भी ज्यादा देशों में देखने को मिल रहा है। इस वायरस का असर हर तरफ देकने को मिल रहा है यहां तक की खेल जगत में भी हाहाकार मचा हुआ है। इस वक्त की बात करें तो, भारत के स्टार शतरंज खिलाड़ी और पांच बार के विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद जर्मनी में फंस गए हैं।
दरअसल, आनंद जर्मनी में बुंदेसलिगा शतंरज टूर्नामेंट में भाग लेने गए थे और उन्हें सोमवार (16 मार्च) को भारत वापस लौटना था। लेकिन तमाम तरह की पाबंदियों और मुश्किल हालात को देखते हुए उन्हें जर्मनी में ही रुकना पड़ा है।
इसके साथ ही फरवरी में जर्मनी पहुंचे आनंद ने खुद को एक हफ्ते के लिए पृथक कर लिया है। अंग्रेजी अखबार से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, उनके लिए एक असामान्य सा अनुभव है, उन्हें पहली बार खुद को पृथक करना पड़ा है। फिलहाल कहा जा रहा है कि 50 वर्षीय आनंद अब महीने की आखिरी में चेन्नई वापस लौटेंगे।