1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मेरठ में फंसे मजदूरों को ट्रेन से रवाना किया जायेगा

मेरठ में फंसे मजदूरों को ट्रेन से रवाना किया जायेगा

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
मेरठ में फंसे मजदूरों को ट्रेन से रवाना किया जायेगा

लॉक डाउन के दौरान मेरठ में फंसे मजदूरों को आज बिहार के लिए रवाना किया जाएगा। मेरठ सिटी स्टेशन से शाम 4:00 बजे श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी .

जो बिहार के अररिया जिले पहुंचेगी। इस ट्रेन में करीब 1600 मजदूर मेरठ से रवाना किए जाएंगे। मजदूरों के पहुंचने के लिए प्रशासन ने व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली है।

आज सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में मजदूर मेरठ के सिटी स्टेशन पहुंच गए। सिटी स्टेशन पर स्टेशन डिस्टेंस का पालन कराना पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है ।

ऐसे में मजदूरों के मेडिकल टेस्ट और खाने की व्यवस्था करना भी पुलिस प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।

अधिकारियों की मानें तो ट्रेनों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही यात्री सफर करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...