शारजाह में खेले गए महिला टी20 चैलेंज के फाइनल मुकाबले में सोमवार को ट्रेलब्लेजर्स ने सुपरनोवाज को 16 रनों से हराकर पहली बार यह खिताब अपने नाम किया। ट्रेलब्लेजर्स के 119 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुपरनोवाज की टीम निर्धारित 20 ओवर में अपने सात विकेट गंवाकर 102 रन ही बना सकी।
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ट्रेलब्लेजर्स की ओर से स्मृति मंधना ने शानदार अर्धशतक लगाया। सुपरनोवाज ने राधा यादव के पांच विकेट की मदद से महिला टी20 चैलेंज के फाइनल में ट्रेलब्लेजर्स को आठ विकेट पर 118 रन ही बनाने दिए।
मंधाना ने 49 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। सुपरनोवाज की तरफ से राधा यादव ने 16 रन देकर पांच विकेट लिए। पूनम यादव और शशिकला सिरीवर्धने को एक-एक विकेट मिला। ट्रेलब्लेजर्स ने आखिरी पांच ओवरों में केवल 17 रन बनाए।
ट्रेलब्लेजर्स ने पावरप्ले में 45 रन बनाए। मंधाना ने पावरप्ले में शानदार बल्लेबाज़ी का की, लेकिन टीम आखिरी ओवरों में बिखर गई। यह ट्रेलब्लेजर्स का पहला ख़िताब है।