राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं, जिसके चलते केजरीवाल सरकार ने इस पर नियंत्रण के लिए प्रभावी उपाय अपनाने का फैसला लिया है और इसके तहत अगर आप सार्वजनिक रूप से मास्क नहीं पहनते है तो आपके ऊपर 2000 रुपये का जुरमाना किया जाएगा !
केजरीवाल ने कहा, मैं दिल्ली उपराज्यपाल से पहले दिन में मिला था और हमने सार्वजनिक स्थान पर मास्क नहीं पहनने के लिए 2,000 रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया है।
दरअसल दिल्ली में कोरोना के केस अचानक से बढ़ने लगे है और माना जा रहा है की ये कोरोना की तीसरी लहर है जिसके कारण इतने मरीज सामने निकलकर आ रहे है। इसके अलावा त्यौहारों के कारण उमड़ी भीड़ के कारण भी ये केस बढे है।
इसी बीच सीएम केजरीवाल ने लॉकडाउन सम्बन्धी प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि अभी भी लोगों को कोरोना वायरस के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। लॉकडाउन से कोरोना वायरस का खात्मा नहीं हो सकता है।
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन से कोरोना का खात्मा नहीं होगा. जैसे ही लॉकडाउन खुलेगा, कोरोना के केस फिर बढ़ जाएंगे। दिल्ली के सीएम ने कहा कि उस वक्त लॉकडाउन लगाना बेहद जरूरी था. क्योंकि उस वक्त किसी को कुछ मालूम नहीं था, हमारे पास ना तो कोरोना का सामान था और ना ही इसके बारे में विस्तार से जानकारी थी