लॉकडाउन के कारण देशभर में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। लिहाजा इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो से रोज 3 घंटे का समय मांगा है, ताकि कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान कक्षाएं प्रसारित करायी जा सके।
शिक्षा निदेशालय के अधिकारी ने मीडिया को बताया कि बच्चों की पढ़ाई के लिए केंद्र से दूरदर्शन और एआईआर पर रोज 3 घंटे के समय की मांग की है, जिसमें कक्षाओं को प्रसारित किया जा सके।
ऑनलाइन और ऑनएयर एजुकेशन ही बेहतर विकल्प साबित हो रहे हैं। दिल्ली शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी इस बात की जानकारी दी है।