1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. चीन की वुहान लैब से कोरोना वायरस निकला या नहीं, जांच जारी – ट्रंप

चीन की वुहान लैब से कोरोना वायरस निकला या नहीं, जांच जारी – ट्रंप

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
चीन की वुहान लैब से कोरोना वायरस निकला या नहीं, जांच जारी – ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिका उन खबरों को देख रहा है जिनमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस चीन केे वुहान की विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला से निकला है।

व्हाइट हाउस में संवाददाताओं ने जब ट्रंप से पूछा कि क्या इस बात की जांच की जाएगी कि कोरोना वायरस वुहान की लैब से निकला है तो उन्होंने कहा, हम इसे देख रहे हैं। इस बात में कुछ सच्चाई तो नजर आती है।

कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में करीब डेढ़ लाख लोगों की मौत हुई है। ट्रंप इस बात की जांच करेंगे कि इस वायरस को कही चीन की वुहान प्रयोगशाला में तो नहीं बनाया गया था। ट्रंप ने अपने दावे में कहा, वे एक खास तरह के चमगादड़ की बात करते हैं लेकिन वो चमगादड़ उस क्षेत्र में नहीं है क्या आप इस बात पर विश्वास कर सकते है। उसे उस मीट क्षेत्र में भी नहीं बेचा गया था।

ट्रंप ने कहा, बहुत कुछ अजीब चीजें हो रही हैं लेकिन इसे लेकर बहुत सी जांच की जा रही है और हम उसके बारे में पता लगा लेंगे। मैं बस इतना कह सकता हूं कि यह वायरस जहां से भी आया है, चीन से जिस भी रूप में आया है, अब इसकी वजह से 184 देश पीड़ित है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...