आखिर कहां गायब हुआ कुख्यात सुशील मूंछ
इसे मजाक कहें या पुलिस की लाचारी। प्रदेश के बाहर बैठे शातिर सुशील मूंछ की निगरानी मुजफ्फरनगर पुलिस कर रही है।
जबकि उसके बदन सिंह बद्दो के साथ करीबी संबंधों के बारे में पुलिस को भी पता है। ऐसे में पुलिस की मॉनिटरिंग पर भी सवाल उठा रहे हैं। सुशील मूंछ जमानत पर बाहर है।
मेरठ पुलिस ने बद्दो पर कार्रवाई शुरू की तो वह गायब हो गया। पुलिस भी दावा कर रही कि जमानत पर छूटने के बाद वह मुजफ्फरनगर नहीं पहुंचा। बताया जा रहा है कि वह यूपी से बाहर है।
एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव ने यह कहकर पल्ला झाड़ दिया कि मूंछ की निगरानी गोपनीय तरीके से हो रही है। वह कहां है, यह बताया नहीं जा सकता। एसएसपी मेरठ अजय साहनी का कहना है कि बद्दो और सुशील मूंछ की दोस्ती थी।
दोनों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। कई अहम जानकारियां भी मिली हैं। सुशील मूंछ से पूछताछ की जाएगी। बद्दो की घेराबंदी के लिए पुलिस सभी बिंदुओं पर काम कर रही है।