मानव सभ्यता ने तरक्की तो की लेकिन हमने इस प्रकृति और इसके जीवों को भुला दिया है। हम यह सोच ही नहीं रहे की हमारी कई आदतों की वजह से जानवरों और ख़ास तौर से छोटे बच्चों को बड़ा नुकसान हुआ है।
एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा सा बच्चा प्लास्टिक के कारण बड़ा परेशान हो रहा है। इस छोटे से बच्चे को देखकर लोग कह रहे है की हम कब सुधरेंगे और कब प्रकृति और उसके जीवों की चिंता करना शुरु करेंगे !
इस वीडियो में आप देख सकते है, कैसे एक महिला धीरे-धीरे से कटर की सहायता उसके गले में फंसा प्लास्टिक निकाल रही है। आखिरकार वो उसे निकाल ही देती हैं।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है और लोग इसे जमकर शेयर कर रहे है और खूब कमेंट कर रहे है।