पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सएप पर केंद्र सरकार के कथित नियंत्रण का मामला एक बार फिर से उठाया. राहुल गांधी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 40 करोड़ भारतीय वॉट्सएप का इस्तेमाल करते हैं. और वॉट्सएप चाहता है कि इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भारत में रुपयों के भुगतान के लिए किया जाए. जिसके लिए केंद्र सरकार की अनुमति की जरूरत है. इस तरह से बीजेपी का वॉट्सएप के ऊपर होल्ड है. दरअसल राहुल गांधी ने ये प्रतिक्रिया निजी पत्रिका की एक रिपोर्ट पर दी. ये रिपोर्ट भारत में फेसबुक-वॉट्सएप के बिजनेस और हेट स्पीच से जुड़ी है. रिपोर्ट का शीर्षक है भारत की सत्ताधारी पार्टी से फेसबुक के संबंध हेट स्पीच से इसकी लड़ाई में बाधा पैदा करते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक भारत फेसबुक का सबसे बड़ा मार्केट है. यहां 32.8 करोड़ लोग इसका इस्तेमाल करते हैं जबकि वॉट्सएप इस्तेमाल करने वालों की संख्या 40 करोड़ है. रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कई बार हेट स्पीच फैलाने के लिए किया जाता है.