बाराबंकी जिले में गुरुवार को दिन भर बारिश हुई। इस दौरान बिजली गिरने से अलग-अलग स्थानों पर किशोरी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। एक बालिका समेत तीन व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बारिश से मौसम सुहाना हो गया लेकिन मेंथा किसानों की नींद उड़ गई है। मेंथा की कटी फसल भीगने से उसकी पेराई ठप हो गई है।
जिले में कई दिन से हो रही बारिश का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। बारिश के दौरान मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर निवासी आलोक अपने पिता खुनखुन के साथ खेत में मेंथा की फसल की कटाई कर रहा था। सुबह साढ़े नौ बजे बिजली गिरने की वजह से दोनों इसकी चपेट में आ गए।