1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. आईपीएल में बुमराह का पहला और 100वां शिकार बने विराट कोहली

आईपीएल में बुमराह का पहला और 100वां शिकार बने विराट कोहली

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
आईपीएल में बुमराह का पहला और 100वां शिकार बने विराट कोहली

बुद्धवार को हुए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले में मुंबई ने बैंगलोर को 5 विकेट से शिकस्त दी। बैंगलोर की ओपनिंग साझेदारी को देखते हुए एक समय लग रह था कि बैंगलोर मुंबई को एक अच्छा टोटल देगी लेकिन बैंगलोर की टीम मात्र 164 रन ही बना सकी।

शुरूआती विकेट गिरने के बाद विराट कोहली क्रीज़ पर आये लेकिन ज्यादा देर न रुक सके और जसप्रीत बुमराह की बाउंसर पर उन्होंने शॉट लगाया। इस शॉट पर वह कैच आउट हो गए इसी कैच के साथ बुमराह के आईपीएल में 100 विकेट पूरे हो गए।

बुमराह आईपीएल में सांतवे गेंदबाज़ हैं जिन्होंने 100 विकेट या उससे ज्यादा विकेट आईपीएल के इतिहास में लिए हैं।

इसे संयोग ही कहेंगे की आईपीएल में बुमराह ने जब 2013 में शुरुआत की थी तब उनका आईपीएल का पहला विकेट भी विराट कोहली थे और कल 100वां विकेट भी विराट कोहली ही थे।

आईपीएल इतिहास में बुमराह ने अभी तक 89 मैचों में 102 विकेट लिए हैं। अभी बुमराह इस लिस्ट में 15वे स्थान पर हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...