बुद्धवार को हुए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले में मुंबई ने बैंगलोर को 5 विकेट से शिकस्त दी। बैंगलोर की ओपनिंग साझेदारी को देखते हुए एक समय लग रह था कि बैंगलोर मुंबई को एक अच्छा टोटल देगी लेकिन बैंगलोर की टीम मात्र 164 रन ही बना सकी।
शुरूआती विकेट गिरने के बाद विराट कोहली क्रीज़ पर आये लेकिन ज्यादा देर न रुक सके और जसप्रीत बुमराह की बाउंसर पर उन्होंने शॉट लगाया। इस शॉट पर वह कैच आउट हो गए इसी कैच के साथ बुमराह के आईपीएल में 100 विकेट पूरे हो गए।
how it started how it’s going pic.twitter.com/EhpOd5tvBR
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 28, 2020
बुमराह आईपीएल में सांतवे गेंदबाज़ हैं जिन्होंने 100 विकेट या उससे ज्यादा विकेट आईपीएल के इतिहास में लिए हैं।
इसे संयोग ही कहेंगे की आईपीएल में बुमराह ने जब 2013 में शुरुआत की थी तब उनका आईपीएल का पहला विकेट भी विराट कोहली थे और कल 100वां विकेट भी विराट कोहली ही थे।
आईपीएल इतिहास में बुमराह ने अभी तक 89 मैचों में 102 विकेट लिए हैं। अभी बुमराह इस लिस्ट में 15वे स्थान पर हैं।