पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है और ऐसे में सभी सेलेब्रिटीज अपने अपने तरिके से लॉकडाउन को एन्जॉय कर रहे है।
WWE के रेसलर रह चुके द ग्रेट खली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो पकौड़े तल रहे है। दुश्मनों को पटक पटक कर मारने वाले खली का यह रसोइया अवतार लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।
इस वीडियो में द ग्रेट खली कह रहे हैं, ‘घर में बैठे-बैठे पकौड़े ही बनाइये, अगर कुछ हो नहीं सकता तो।’ खली के इस वीडियो पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं और वीडियो को शेयर भी कर रहे है।