रिपोर्ट: सत्यम दुबे
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ का एक सोमवार को सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है। इस विडियो के अंतिम 3 सेकंड में आपत्तिजनक शब्द सुनाई दे रहा है। विडियो उस वक्त का है, जब सोमवार सुबह सीएम योगी समाचार एजेंसी ANI को बाइट दे रहे थे। विडिय़ो में बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने ANI के पत्रकार को गाली दी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो को सरकार ने फेक बताया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसे एडिटेड वीडियो बताया ही। सीएम ऑफिस ने बताया कि वीडियो के आखिरी के 3 सेकेंड का फ्रेम एडिट किया गया। मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
— Anil Tiwari (@Interceptors) April 5, 2021
वायरल इस विडियो में दिखाया गया है कि सीएम योगी ANI के एक पत्रकार को बातचीत के दौरान “चूतिया” कह रहे हैं। आपको बता दें कि सीएम योगी के इस वीडियो को वायरल करने वालो में कई पत्रकार भी शामिल हैं।
अखिलेश भैया कुछ देर रुक तो जाया करो और जांच पड़ताल कर लिया करो……
हर बार की तरह इस बार भी ट्वीट डिलीट करने का समय आ गया है😜😜🤣🤣
ये पता नही कैसे 5 साल मुख्यमंत्री रहे होंगे?? https://t.co/CGvywyMLPH pic.twitter.com/ANjqnWF8qX
— आलोक तिवारी (@AlokTiwari9335) April 5, 2021
खास बात यह जब इस विडियो की पड़ताल की गई तो वीडियो को लेकर एक चौंकानें वाली जानकारी सामनें आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गहन छानबीन के बाद सीएम योगी का वायरल वीडियो फर्जी पाया गया है, फोरेंसिक जांच में सामनें आया है कि आखिरी के तीन सेकंड को एडिट किया गया है, यानि सीएम योगी से मिलती-जुलती आवाज को जोड़ दिया गया है।
BT Fact Check: एडिटेड निकला सीएम योगी का Video, वीडियो के आखिरी 3 सेकेंड में जोड़े गए शब्द।
फर्जी VDO वायरल करने वालों पर दर्ज हो सकता है मुकदमा।। https://t.co/ILZPAqcZZK
— अरुण बाजपेयी राजन (@arunbajpairajan) April 5, 2021
सूत्रों की मानें तो सीएम योगी का फर्जी वीडियो वायरल करनें वालों पर जल्द ही मुकदमा भी दर्ज हो सकता है। सीएम ऑफिस से मिली जानकारी में कहा गया है कि वीडियो के आखिरी के 3 सेकेंड का फ्रेम एडिट किया गया है, मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
आपको बता दें कि सोमवार को सीएम योगी ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है, इसी मौके पर वो ANI के पत्रकार को बाइट दे रहे थे, उनके विडियो के 3 सेकंड के हिस्से को एडिट कर आवाज को जोड़ दिया गया और इसे वायरल किया गया।
विडियो वायरल होने के बाद इसकी फॉरेंसिक जांच की गयी तो सच्चाई सबके सामने आ गई। पाया गया कि विडियो के साथ छेड़छाड़ की गयी है और आखिरी के 3 सेकंड में “चूतिया” शब्द जोड़ा गया है, शब्द जोड़ने के लिए योगी से मिलती जुलती आवाज का इस्तेमाल किया गया है।