बांदा जिले के ओरन में शनिवार को संदिग्ध अवस्था में खेतों पर 12 से अधिक गाय मृत पड़ी मिलीं। बिसंडा थाना क्षेत्र के कोइलहा पुरवा हार में शंकर सिंह परिहार के खेत 15 गांयों के शव मिलने से हड़कंप मच गया।
चरवाहों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस बल के साथ थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना कर डॉक्टरों की टीम बुलाई। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जहरीले चारे को खाने से मौत प्रतीत होती है। गायों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।