रिपोर्ट: गीतांजली लोहनी
केरल: क्या हो अगर आपके सामने कोई अच्छा खासा इंसान अचानक से बेहोश हो जाये। शायद आप उसके मुंह पर पानी डाल कर उसे होश में लाने की कोशिश करेंगे। लेकिन अगर ऐसा हो कि कोई अच्छी भली स्थिति में खड़ा हो और बेहोश होकर अचानक से बालकनी से नीचे ही गिर जाये कि शायद वहां से उसकी मौत भी हो सकती हो। ये सुनने में जितना शॉकिंग लग रहा है उससे ज्यादा शॉकिंग ये मंजर देखने में भी था। जब अचानक केरल के वाडकर में रहने वाला एक शख्स अपने घर के फर्स्ट फ्लोर की बालकनी में खड़े-खड़े बेहोश गया और सीधे दिवार पार कर नीचे गिरने लगा वो तो अच्छा है कि पलक झंपकते ही पास में खड़ें शख्स के दोस्त ने उसके पैर पकड़ कर उसको मौत के मुंह से बाहर निकाल लिया। इस शख्स की पहचान बिनु नाम से हुयी है। एक बार गौर से देखिए आप ये विडियो-