1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Loksabha Election: तीसरे चुनाव में दिग्गजों ने झोंकी ताकत, ग्वालियर-चंबल में आज BJP-कांग्रेस लगाएगी जोर

Loksabha Election: तीसरे चुनाव में दिग्गजों ने झोंकी ताकत, ग्वालियर-चंबल में आज BJP-कांग्रेस लगाएगी जोर

मध्य प्रदेश में 7 मई को 9 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. प्रचार का काउंटडाउन शुरू हो गया है. आज भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता ग्वालियर-चंबल अंचल में जुट रहे हैं. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया, मोहन यादव, वीडी शर्मा और राहुल गांधी रैलियां करेंगे.

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
Loksabha Election: तीसरे चुनाव में दिग्गजों ने झोंकी ताकत, ग्वालियर-चंबल में आज BJP-कांग्रेस लगाएगी जोर

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होने जा रहा है. वोटिंग का काउंटडाउन शुरू होते ही भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की दौरे शुरू हो गए हैं. मंगलवार को ग्वालियर-चंबल में सबसे ज्यादा हलचल रहने वाली है. दोनों ही पार्टियों के दिग्गज नेता आज मैदान मे उतरेंगे. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री मोहन यादव आज मुरैना में रहेंगे, जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भिंड में रहेंगे. दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने ही क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा आज मुरैना लोकसभा क्षेत्र दौरा करेंगे. दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ मुरैना लोकसभा की विजयपुर विधानसभा में जनसभा और दोपहर 2.20 बजे श्योपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोकनगर और गुना में चुनावी प्रचार करेंगे.

नुक्कड़ सभा में शामिल होंगे सिंधिया
सिंधिया सुबह 10.45 बजे अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा के थुबोन में आदिवासी समाज की नुक्कड़ सभा में शामिल होंगे. दोपहर 1 बजे चंदेरी विधानसभा के नई सराई में नुक्कड़ सभा शामिल होंगे.  दोपहर 2.45 बजे गुना जिले की बंमोरी विधानसभा के मोहनपुर खुर्द में नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे. सिंधिया शाम 4.15 बजे गुना पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इधर, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला आज ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे. प्रदेश शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल आज मुंगावली, चंदेरी और मौ में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

भिंड में राहुल गांधी की जनसभा 
आज राहुल गांधी की भिंड में जनसभा होगी. भिंड दतिया लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के पक्ष में वोट मांगेंगे. कार्यक्रम एमजेएस कॉलेज ग्राउंड में होगा. दोपहर 12 बजे से 2:30 तक है. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी भी भोपाल से भिंड पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होंगे. पूर्व मंत्री राकेश चौधरी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, अटेर विधायक हेमंत कटारे, गोहद कांग्रेस विधायक केशव देशाई राहुल गांधी के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

गुना
सबसे बड़ा मुकाबला गुना सीट पर होगा जहां बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव मैदान में उतारा है. यहां कांग्रेस ने राव यादवेंद्र सिंह यादव को टिकट दिया है. आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना सीट से लगातार छठवीं बार चुनाव मैदान में हैं. यहां से वह पांच बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े और लगातार चार में जीत दर्ज की. लेकिन, 2019 में उन्हें डेढ़ लाख वोटों से हार का सामना करना पड़ा था.

साल 2020 में बीजेपी में आने के बाद सिंधिया अब सत्ताधारी दल के उम्मीदवार हैं. उनके सामने यादवेंद्र सिंह यादव हैं. आपको बता दें कि सिंधिया ने साल 2002 में गुना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा का उपचुनाव लड़ा था. उस चुनाव में सिंधिया के सामने बीजेपी के राव देशराज सिंह यादव थे. सिंधिया ने देशराज को करीब 4 लाख वोटों से हराया था. और अब 22 साल बाद सिंधिया बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं तो उनके सामने कांग्रेस के प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव है जो राव देशराज सिंह यादव के बेटे हैं. गुना सीट पर सिंधिया के सामने यादव मतदाता और ओबीसी वोटर को साधना सबसे बड़ी चुनोती है.

भिंड
भिंड लोकसभा सीट पर भी इस बार दिलचस्प मुकाबले की उम्मीद है. यहां भाजपा ने वर्तमान सांसद संध्या राय को फिर से टिकट दिया है तो वहीं कांग्रेस ने दलित चेहरे के रूप में विधायक फूलसिंह बरैया को मैदान में उतारा है. साल 2019 में भिंड लोकसभा सीट पर संध्या राय ने 2 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी लेकिन इस बार उनके सामने फूल सिंह बरैया कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं. फूल सिंह बरैया एक बड़ा दलित चेहरा हैं साथ ही वह भिंड दतिया लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली भांडेर विधानसभा से विधायक भी हैं. बीजेपी सांसद संध्या राय भिंड दतिया लोकसभा क्षेत्र में अपने दम पर कोई बड़ा काम नहीं करवा पाई हैं साथ ही मतदाताओं से भी उनकी दूरी रही है. यही उनके लिए सबसे बड़ी परेशानियां रहेगी. कांग्रेस के लिए फूल सिंह बरैया के विवादित बयान भारी पड़ सकते हैं.

ग्वालियर-मुरैना
बीजेपी ने ग्वालियर लोकसभा सीट पर भारत सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है तो वहीं मुरैना सीट से शिवमंगल सिंह तोमर को चुनाव मैदान में उतारा है. दोनों ही अपने इलाकों में प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. उधर कांग्रेस की हालत खराब है. इन दोनों सीटों पर कांग्रेस अभी तक अपने प्रत्याशी तक घोषित नहीं कर पाई. कांग्रेस के अंदर टिकटों को लेकर चल रही गुटबाजी और नाराजगी के चलते उसे नुकसान उठाना पड़ सकता है.

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...