वाराणसी में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। यहां एक ही दिन में रिकॉर्ड 28 नए मरीज मिले है और जनपद में अब कोरोना मरीजों की संख्या 450 को पार कर गयी है।
जिले में अब तक 16 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। 274 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या 160 है।
नए मरीजों में 14 लोग बड़ी पियरी और राजमंदिर के दो परिवारों से हैं। अन्य लोगों में बीएचयू के डाक्टर, शिवपुर थाने का पुलिसकर्मी, निजी अस्पताल का सफाईकर्मी और लंका पर दवाई की दुकान चलाने वाला कारोबारी शामिल है।
जनपद में 04 नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं। इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 215 हो गई है। एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 98 हैं, जिसमें से 24 ऑरेंज जोन में एवं 74 रेड जोन में हैं।