जनपद वाराणसी में कोरोना का कहर जारी है। कल 17 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। इसी के साथ वाराणसी जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 412 हो गयी है।
आपको बता दे कि जनपद में 268 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 14 पॉजिटिव मरीज की मौत हो चुकी है। फिलहाल वाराणसी जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 129 है।
वाराणसी जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 205 है। 110 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 95 है जिसमें से 25 ऑरेंज जोन में एवं 70 रेड जोन में है।
10266 सैंपल जनपद वाराणसी में लिए जा चुके हैं जिसमें से 9696 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। 570 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष है। प्राप्त परिणामों में 9284 परिणाम नेगेटिव एवं 412 परिणाम पॉजिटिव है।