{ मदन मोहन की रिपोर्ट }
भारत सरकार की ओर से विदेशों में फॅसे भारतीय प्रवासियों को वापस स्वदेश लाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है।
इसी क्रम में वन्दे भारत अभियान के तहत वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यूरोपिय देश लंदन से 82 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया का कॉमर्शियल विमान 56 दिनों बाद रनवे पर उतरा।
रनवे पर उतरने के बाद आये प्रवासियों का पहले करीब 2 घण्टे से ज्यादा मेडिकल स्क्रीनिंग की गई जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से क्वारन्टीन सेंटर के लिए अधिग्रहित किये गए होटलों में भेजा गया।
जिसका खर्च खुद विदेशों से आये प्रवासी उठाएंगे,होटलों में जाने से पहले सभी प्रवासी भारतीयों की ओर से सभी प्रकार की जानकरी जिला प्रशासन की ओर से बकायदा फॉर्म भरवा कर एकत्रित किया गया।
बाहर से आये लोगो मे बड़े,बूढ़े, बच्चे और औरतों ने स्वदेश वापसी पर भारत सरकार का धन्यवाद भी दिया।