{वाराणसी से मदन मोहन जी की रिपोर्ट }
कोरोना को लेकर प्रदेश में संकट बढ़ता ही जा रहा है। अब वाराणसी ने भी कोरोना के केस आने लगे है। कल यानी शनिवार को दूसरा कोरोना पॉजिटिव शिवपुर में मिला है। युवक को गले में खरास थी और बाद में उसे अस्पताल भेजा गया जहां उसकी जांच पॉजिटिव मिली।
उसे अस्पताल में ही बिल्कुल अलग क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती करवा दिया गया है और उसकी निगरानी रखी जा रही है। युवक जून 2019 में संयुक्त अरब अमीरात UAE के जेबेल अली शहर गया था, वहां कॉल सेंटर में नौकरी करता था। 20 मार्च को शारजाह से वाराणसी सीधी फ्लाइट से आया था।
हालांकि आते ही उसने खुद को एकांतवास में रखा था लेकिन उसके बाद 27 मार्च को उसकी तबियत खराब होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके परिवार में पत्नी बच्चे के अलावा माता-पिता, भाई व भाभी हैं। इसके घर के लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है।
आपको बताते चले कि, जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि विदेश यात्रा से जो लोग वाराणसी 10 मार्च के बाद आये हैं उन्हें अपनी स्क्रीनिंग करवानी होगी। आदेश का पालन न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसमें 6 महीने जेल तक हो सकती है।