1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी : अब तक एक साथ सबसे अधिक कोरोना के 14 नए मामले सामने आए

वाराणसी : अब तक एक साथ सबसे अधिक कोरोना के 14 नए मामले सामने आए

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
वाराणसी : अब तक एक साथ सबसे अधिक कोरोना के 14 नए मामले सामने आए

{ मदन मोहन की रिपोर्ट }

जिले में अब तक एक साथ सबसे अधिक कोरोना के 14 नए मामले सामने आए है। पहले तीन मामले थाना जैतपुरा के ए डी स्वास्थ्य ऑफिस कार्यरत पॉजिटिव के परिवार के तीन लोग शामिल है।

जिनमे 30 वर्षीय बहु,34 वर्षीय बेटा और 30 वर्षीय बेटा, 4 मरीजो का सम्बंध भेलुपर रिटायर्ड आयुर्वेदाचार्य के परिवार के है जिनमे 48 वर्षीय बेटा, 43 वर्षीय बहु,16 वर्षीय पौत्र और 17 वर्षीय पौत्री शामिल है।

अन्य 7 पॉजिटिव प्रवासी है जिनमे 6 मुबंई और 1 पुणे से वापस आया है। इन 7 मामलों में 3 का संबंध थाना चौबेपुर, जबकि एक-एक मामले थाना लोहता,फूलपुर, बड़ागांव और चोलापुर से है।

इस प्रकार से जनपद में अब तक कोरोना के कुल 115 मामले आ चुके है। जिनमे 68 स्वस्थ हो कर घर जा चुके है जबकि 43 का कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है जबकि 4 मरीजो की मौत हो चुकी है।

अब जनपद में हॉटस्पॉटो की 48 हो चुकी है। आज नए बनाये जाने वाले हॉट स्पॉट की सूची इस प्रकार है ग्राम-ग़दर थाना चोलापुर,ग्राम रुस्तमपुर थाना चौबेपुर, ग्राम रतनपुर थाना फूलपुर,ग्राम लटोनि, थाना चौबेपुर।

ग्राम कैथी थाना चौबेपुर,शिवपुर कांशीराम आवासीय कॉलोनी थाना शिवपुर, और ग्राम रामपुर बसनी थाना बड़ागांव।

नोट – एक मरीज का निवास स्थान लोहता थाना क्षेत्र में है लेकिन मुम्बई से वापस आने के बाद वो शिवपुर स्थित कांशीराम आवासीय कॉलोनी में अपनी बहन के घर था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...