1. हिन्दी समाचार
  2. Weather
  3. Uttrakhand Weather: देहरादून समेत चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

Uttrakhand Weather: देहरादून समेत चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

 प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जताई जा रही है। प्रदेश के कुछ जिलों जैसे देहरादून समेत चमोली, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

By: Priya Tomar 
Updated:
Uttrakhand Weather: देहरादून समेत चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

Uttrakhand Weather:  प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जताई जा रही है। प्रदेश के कुछ जिलों जैसे देहरादून समेत चमोली, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बागेश्वर जिले में भारी से भारी बारिश के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं।

दरअसल, अगस्त के शुरुआत से ही प्रदेश के कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश लोगों की परेशानी बढ़ गई है। अब तो आलम यह है कि गढ़वाल मंडल में तो चमोली और देहरादून जिले में अभी तक सबसे ज्यादा बारिश हो चुकी है।

वहीं दूसरी ओर कुमाऊं मंडल के बागेश्वर में सामान्य से अधिक बारिश होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

सामान्य से अधिक हुई बारिश

गढ़वाल के बाकी जिलों में सामान्य बारिश हुई जबकि सबसे ज्यादा बारिश कुमाऊं के बागेश्वर जिले में हुई है, यहां 721.8 एमएम बारिश हो चुकी है, जो सामान्य बारिश से 279 फीसदी अधिक है।

वहीं सबसे कम बारिश पौड़ी जिले में 189.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई, जो सामान्य बारिश से 47 फीसदी कम है। प्रदेश में दूसरे नंबर पर कुमाऊं का चंपावत जिला है।

यहां सिर्फ 184.8 एमएम बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य वर्षा से 38 फीसदी कम है। वहीं, पूरे प्रदेश भर में 325 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य बारिश से सिर्फ नौ फीसदी अधिक है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...