1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Uttrakhand Weather News: उत्तराखंड में जमकर बरसे मेघ,मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी

Uttrakhand Weather News: उत्तराखंड में जमकर बरसे मेघ,मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश के दौरान येलो अलर्ट जारी कर दिया है। आइएमडी की जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। राज्य में पिछले कई घंटे से लगातार तेज बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं दूसरी ओर आने वाले 24 घंटे में भी कई जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

By: Priya Tomar 
Updated:
Uttrakhand Weather News: उत्तराखंड में जमकर बरसे मेघ,मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी

Uttrakhand Weather News:  उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश के दौरान येलो अलर्ट जारी कर दिया है। आइएमडी की जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।

राज्य में पिछले कई घंटे से लगातार तेज बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं दूसरी ओर आने वाले 24 घंटे में भी कई जगहों पर तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

इन राज्यों में किया अलर्ट जारी

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ जिलों में तेज बारिश होने की संभावना जताते हुए राज्यों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है।

देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, टिहरी, पौड़ी जिले के अलावा अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है।

मसूरी में अधिक हुई बारिश

बीते कुछ दिनों से राज्य में लगातार बारिश के कारण लोगों की समस्या बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश भर में सबसे अधिक मसूरी में 53.4 एमएम की दर्ज की गई है। यहां शनिवार को 53.4 एमएम बारिश हुई। जबकि सबसे कम बारिश पौड़ी में दर्ज की गई। यहां दिन भर आठ एमएम की बारिश हुई है।

अधिक बारिश के चलते रास्तों को किया बंद

उत्तराखंड में अधिक बारिश के कारण तापमान पर उसका कोई असर देखने को नही मिला। प्रदेश में देर शाम कुछ हिस्सों में बारिश तो हुई पर देहरादून में बारिश होने से तापमान में कोई गिरावट दर्ज नहीं की गई।

उत्तराखंड में अधिक बारिश के चलते 121 रास्ते बंद कर दिए गए , जिनमें बॉर्डर रोड, राज्य मार्ग से लेकर ग्रामीण मार्ग के नाम शामिल हैं। यहां सबसे अधिक चमोली जिले में 28 मार्ग को बंद किया गया है। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यदि बात करें पिथौरागढ़ जिले की तो दो बॉर्डर रोड और 24 ग्रामीण समेत मार्ग बंद कर दिए गए हैं। देहरादून में दो राज्य मार्ग और 23 ग्रामीण मार्ग बंद कर दिए गए है। वहीं दूसरी ओर नैनीताल में 4, बागेश्वर में 6, चंपावत में 2, पौड़ी गढ़वाल में 3, टिहरी में 12 और रुद्रप्रयाग में 7 ग्रामीण मार्ग अधिक बारिश के चतले बंद कर दिए है।

प्रदेश के उधम सिंह नगर में एक राज्य मार्ग और एक ग्रामीण मोटरमार्ग बंद हैं, जबकि उत्तरकाशी में एक राज्य मार्ग और 5 ग्रामीण मार्ग बंद किए गए हैं। गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी का रौद्र रूप कुछ हद तक कम होता हुआ नजर आ रहा है, वहीं दूसरी ओर अधिक बारिश के बाद घाटों पर मलबा और पत्थरों का ढेर लग गया है।

This post is written by PRIYA TOMAR

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...