1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. Uttrakhand News: उत्तराखंड में वित्तीय अफसरों की पदोन्नति के साथ ही प्रशिक्षण

Uttrakhand News: उत्तराखंड में वित्तीय अफसरों की पदोन्नति के साथ ही प्रशिक्षण

उत्तराखंड में वित्तीय अफसरों का अब केवल भर्ती के समय ही नहीं बल्कि पदोन्नति के समय भी प्रशिक्षण होगा। प्रदेश सरकार ने वित्तीय सेवा अफसरों के लिए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। यह भारत में पहली बार हो रहा है कि वित्त के अफसरों को सेवाकाल के दौरान राज्य के अलावा विदेशों में भी प्रशिक्षित करने की शिक्षा दी जा रही है।

By: Priya Tomar 
Updated:
Uttrakhand News: उत्तराखंड में वित्तीय अफसरों की पदोन्नति के साथ ही प्रशिक्षण

Uttrakhand News:  उत्तराखंड में वित्तीय अफसरों का अब केवल भर्ती के समय ही नहीं बल्कि पदोन्नति के समय भी प्रशिक्षण होगा। प्रदेश सरकार ने वित्तीय सेवा अफसरों के लिए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम जारी कर दिया है। यह भारत में पहली बार हो रहा है कि वित्त के अफसरों को सेवाकाल के दौरान राज्य के अलावा विदेशों में भी प्रशिक्षित करने की शिक्षा दी जा रही है।

दरअसल, उत्तराखंड के मुख्य सचिव वित्त आनंदबर्द्धन की ओर से प्रशिक्षण पाठ्यक्रम जारी किया गया है। उत्तराखंड के वित्त सेवा संवर्ग अफसरों के लिए अभी तक भर्ती के समय 9 माह का प्रशिक्षण कोर्स होता था, क्योंकि वित्त क्षेत्र में निरंतर नए बदलाव आते रहते हैं।

ऐसे में हाल ही में सरकार ने वित्त सेवा संवर्ग में भी सेवा काल के दौरान ही प्रशिक्षण का प्रावधान जारी कर दिया है। इस कारण वित्त विभाग ने वित्तीय अफसरों के लिए प्रशिक्षण के दौरान पाठ्यक्रम तैयार कर लिया है।

नए विषय पाठ्यक्रम में हुए शामिल

आपको बता दें कि अब वित्तीय अफसरों को अपने पद पर आसीन होने के बावजूद भी प्रशिक्षण लेना अनिवार्य कर दिया गया है। इस दौरान प्रशिक्षण के पाठ्यक्रम में नए विषय जैसे यूपीआई, ई-वॉलेट, ई-रूपी, कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, नेटवर्किंग, साइबर सिक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ई-स्टापिंग, ई-चालान, ई-रिसिप्ट, ई-कुबेर इत्यादि को शामिल किया गया है।

किस प्रकार होगा प्रशिक्षण

प्रशिक्षण का स्वरूप इस प्रकार तैयार किया गया है कि सेलेक्शन ग्रेड पर 13 लेवल पर वित्तीय अफसरों को दो सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमें एक सप्ताह का प्रशिक्षण संस्थान में होगा और अन्य प्रशिक्षण का कार्य एक सप्ताह किसी अन्य प्रतिष्ठित संस्थान में होगा।

स्पेशल स्केल पे लेवल 13 ए में दो साल पूरे होने के बाद चार दिन किसी प्रतिष्ठित संस्थान में प्रशिक्षण दिया जाएगा। सुपर टाइम स्केल पे 15 लेवल पर अफसरों को 10 दिन का कोर्स कराया जाएगा और साथ ही जिसमें छह दिन सुद्धोवाला संस्थान में व चार दिन किसी अन्य प्रतिष्ठित संस्थान में प्रशिक्षण की शिक्षा दी जाएगी।

प्रदेश सरकार ने सेना में भी भर्ती होने वाले युवाओं को धनराशि देने का किया है ऐलान

उत्तराखंड सरकार ने सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को पूर्व प्रशिक्षण में प्रतिदिन 225 रुपये भोजन भत्ते के रूप में देने का ऐलान किया है। इस मामले में वित्त विभाग ने सैनिक कल्याण विभाग के भोजन भत्ता बढ़ाने के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है, जिसमें वर्तमान में भर्ती से पूर्व प्रशिक्षण में केवल 150 रुपये ही दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भर्ती से पूर्व प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को मिलने वाले भोजन भत्ता 80 रुपये से बढ़ाकर 225 रुपये करने की घोषणा कर दी है। वित्त विभाग के अफसरों द्वारा वित्तीय भार बढ़ने का हवाला देते हुए 225 रुपये के बजाए 150 रुपये प्रतिदिन करने की ही अनुमति दे दी है।

कल्याण मंत्री ने जताई नाराजगी

वित्तीय अफसरों की भर्ती के साथ-साथ पदोन्नती के बाद भी प्रशिक्षण देने का फैसला किया गया , जिसपर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इस बात पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को इसके विरुद्ध कार्यवाही करनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग के अफसरों को प्रशिक्षण की घोषणा होने के अनुसार कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए।वहीं दूसरी ओर सैनिक कल्याण सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि वित्त विभाग ने भोजन भत्ते को मुख्यमंत्री घोषणा के अनुसार 225 रुपये करने के प्रस्ताव पर समर्थन दिया गया।

This post is written by PRIYA TOMAR

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...