जालौन जिले के एट में मटर से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार चालक समेत छह लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसा होते ही हाईवे पर हड़कंप मच गया। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने 112 पुलिस सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से पिकअप में फंसे घायलों को निकाला। घायलों को हाईवे की एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं झांसी जाते समय दो ने रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसा होते ही हाइवे पर जाम लग गया।