1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश: 8 वर्षीय बच्चे का किया अपहरण,पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: 8 वर्षीय बच्चे का किया अपहरण,पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
उत्तर प्रदेश: 8 वर्षीय बच्चे का किया अपहरण,पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

जनपद चन्दौली के सैय्यदराजा कोतवाली क्षेत्र से जहां छतरपुरा गांव के 8 वर्षीय सक्षम उर्फ छोटू को घर के बाहर खेलते समय अपहरणकर्ताओं ने गुरुवार को अपहरण कर लिया गया। परिजनों ने काफी खोजबीन किया। जिसके बाद सूचना उसके पिता द्वारा स्थनीय पुलिस को दी गई साथ ही अपहरणकर्ता द्वारा पैसे की मांग किए जाने की सूचना पुलिस को दी गई।

जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। मुगलसराय चंदौली सैयदराजा अलीनगर व क्राइम ब्रांच संयुक्त टीम ने कुछ ही घंटों के भीतर छोटू सक्षम को अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराते हुए सैयदराजा थाना अंतर्गत फेसुङा व दुधारी गांव के सत्येंद्र , गुल्जार व रोशन को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से चोरी की मोबाइल भी बरामद किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...