कानपुर देहात में रूरा थाना क्षेत्र के भैंरो शाहजहांपुर गांव निवासी ज्ञान सिंह के बेटे अजय ने सोमवार की रात जहरीला पदार्थ खा लिया। गांव में एक युवती की बरात आई थी। शादी समारोह स्थल के पास ही अजय की हालत बिगड़ गई।
परिजन उसे सीएचसी शिवली ले गए। वहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। साथ ही परिजनों को बताया कि उसने जहर खाया है। शिवली इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह तोमर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।