1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश: कोरोना का कहर जारी,चार दिन की एक बच्ची की मौत

उत्तर प्रदेश: कोरोना का कहर जारी,चार दिन की एक बच्ची की मौत

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
उत्तर प्रदेश: कोरोना का कहर जारी,चार दिन की एक बच्ची की मौत

अलीगढ़ में कोरोना वायरस का कहर जारी है। शुक्रवार को चार नए मरीज पाए गए हैं, जिनमें से चार दिन की एक बच्ची की मौत हो गई। वहीं, शहर के एक पूर्व पार्षद और शहर के कारोबारी पुत्र सहित तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं। भाजपा नेता और पूर्व पार्षद दिल्ली में संक्रमित हुए थे, जिन्हें अब उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बच्ची का शव परिवार को सौंप दिया गया है।

चार दिन पहले मथुरा रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम में मडराक के अहमदपुर की महिला ने बच्ची को जन्म दिया था। कोरोना संक्रमित पाए जाने पर बच्ची को जेएन मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में बृहस्पतिवार को भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को बच्ची दुनिया को अलविदा कहकर चली गई। उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया। इसके अलावा सेंटर प्वाइंट के एक प्रसिद्ध कपड़ा व्यवसायी का 35 वर्षीय बेटा भी संक्रमण की चपेट में आया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...