1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश में कोरोना कहर,जानिए किन-किन शहर में कोरोना का संकट

उत्तर प्रदेश में कोरोना कहर,जानिए किन-किन शहर में कोरोना का संकट

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
उत्तर प्रदेश में कोरोना कहर,जानिए किन-किन शहर में कोरोना का संकट

बागपत में बीएसएफ के जवान समेत तीन संक्रमित मिले हैं। जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 151 पर पहुंच गई है।

बिजनौर जनपद में पांच नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें पंद्रह वर्षीय किशोर से लेकर 42 साल तक का शख्स शामिल है। 

मेरठ में आज कोरोना संक्रमित छह लोगों की मौत हो गई है। आज 33 नए केस और मिले हैं, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। मेरठ में संक्रमितों की संख्या 705 हो गई है। करीब 234 एक्टिव केस हैं।

मुरादाबाद में केजीएमयू से 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें सिविल लाइन थाने का एक सिपाही, निजी अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ कर्मी और निजी अस्पताल का एक डॉक्टर शामिल है। जिले में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 321 पहुंच गई है।

गोरखपुर में मंगलवार को एनेस्थीसिया के डॉक्टर की पत्नी और बच्चे समेत 11 नए मरीज मिले हैं। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है। जिले में कुल 181 कोरोना के मामले आ चुके हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...