1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अलीगढ़ में 11 लोग और एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित

अलीगढ़ में 11 लोग और एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित

By: RNI Hindi Desk 
Updated:
अलीगढ़ में 11 लोग और एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित

जनपद में कोरोना का कहर थम नहीं रहा। रविवार को अपने जिले में जेएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सहित 11 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं, वहीं एक केस हाथरस के हसायन का यहां जांच में पुष्ट हुआ है। खास बात है कि संक्रमण भाजपा के शहर क्षेत्र से विधायक संजीव राजा के रिहायश क्षेत्र यूसुफ गंज तक पहुंच गया है। वहां भी एक व्यापारी दंपती संक्रमित घोषित हुए हैं। इस तरह जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 220 हो गई है। देर रात तक मरीजों को आइसोलेट कराने से लेकर नए इलाकों को सील कराने और सैनिटाइज कराने के साथ-साथ संपर्क हिस्ट्री खंगालने में टीम जुटी हुई थीं।

जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार बारहद्वारी स्थित यूसुफ गंज के 42 वर्षीय व्यापारी पति व उनकी 38 वर्षीय पत्नी कोरोना पॉजिटिव घोषित हुई हैं।  

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...